Shri Durga Saptashati - Chandi Pathaमाँ दुर्गा पुजा Atha Murthyarashyam~अथ मूर्त्तिरहस्यम् 243 views0 Share || अथ मूर्त्तिरहस्यम् || देवी की अंगभूता छ्: देवियाँ हैं – नन्दा, रक्तदन्तिका, शाकम्भरी, दुर्गा, भीमा और भ्रामरी. ये देवियों की साक्षात मूर्तियाँ हैं, इनके स्वरुप का प्रतिपादन होने से इस प्रकरण को मूर्तिरहस्य कहते हैं. ऋषिरुवाच ऊँ नन्दा भगवती नाम या भविष्यति नन्दजा । स्तुता सा पूजिता भक्त्या वशीकुर्याज्जगत्त्रयम् ।।1।। अर्थ – ऋषि कहते हैं – राजन् ! नन्दा नाम की देवी जो नन्द से उत्पन्न होने वाली है, उनकी यदि भक्तिपूर्वक स्तुति और पूजा की जाए तो वे तीनों लोकों को उपासक के अधीन कर देती हैं. कनकोत्तमकान्ति: सा सुकान्तिकनकाम्बरा । देवी कनकवर्णाभा कनकोत्तमभूषणा ।।2।। अर्थ – उनके श्रीअंगों की कान्ति कनक के समान उत्तम है. वे सुनहरे रंग के सुन्दर वस्त्र धारण करती हैं. उनकी आभा सुवर्ण के तुल्य हैं तथा वे सुवर्ण के ही उत्तम आभूषण धारण करती हैं. कमलांकुशपाशाब्जैरलंकृतचतुर्भुजा । इन्दिरा कमला लक्ष्मी: सा श्री रुक्माम्बुजासाना ।।3।। अर्थ – उनकी चार भुजाएँ कमल, अंकुश, पाश और शंख से सुशोभित हैं. वे इन्दिरा, कमला, लक्ष्मी, श्री तथा रुक्माम्बुजासना (सुवर्णमय कमल के आसन पर विराजमान) आदि नामों से पुकारी जाती हैं. या रक्तदन्तिका नाम देवी प्रोक्ता मयानघ । तस्या: स्वरूपं वक्ष्यामि श्रृणु सर्वभयापह्म् ।।4।। अर्थ – निष्पाप नरेश ! पहले मैंने रक्तदन्तिका नाम से जिन देवी का परिचय दिया है, अब उनके स्वरुप का वर्णन करूँगा, सुनो. वह सब प्रकार के भयों को दूर करने वाली हैं. रक्ताम्बरा रक्तवर्णा रक्तसर्वांगभूषणा । रक्तायुधा रक्तनेत्रा रक्तकेशातिभीषणा ।।5।। रक्ततीक्ष्णनखा रक्तदशना रक्तदन्तिका । पतिं नारीवानुरक्ता देवी भक्तं भजेज्जनम् ।।6।। अर्थ – (5-6) वे लाल रँग के वस्त्र धारण करती हैं. उनके शरीर का रँग भी लाल ही है और अंगों के समस्त आभूषण भी लाल रंग के हैं. उनके अस्त्र-शस्त्र, नेत्र, सिर के बाल, तीखे नख और दाँत सभी रक्त वर्ण के हैं, इसलिए वे रक्तदन्तिका कहलाती हैं और अत्यन्त भयानक दिखाई देती हैं. जैसे स्त्री पति के प्रति अनुराग रखती है, उसी प्रकार देवी अपने भक्त पर (माता की भाँति) स्नेह रखते हुए उसकी सेवा करती हैं. वसुधेव विशाला सा सुमेरुयुगलस्तनी । दीर्घौ लम्बावतिस्थूलौ तावतीव मनोहरौ ।।7।। कर्कशावतिकान्तौ तौ सर्वानन्दपयोनिधी । भक्तान् सम्पाययेद्देवी सर्वकामदुघौ स्तनौ ।।8।। अर्थ – (7-8 ) देवी रक्तदन्तिका का आकार वसुधा की भाँति विशाल है. उनके दोनों स्तन सुमेरु पर्वत के समान हैं. वे लंबे, चौड़े, अत्यन्त स्थूल एवं बहुत ही मनोहर हैं. कठोर होते हुए भी अत्यन्त कमनीय हैं तथा अनन्द के समुद्र हैं. सम्पूर्ण कामनाओं की पूर्त्ति करने वाले ये दोनों स्तन देवी अपने भक्तों को पिलाती हैं. खड्गं पात्रं च मुसलं लांगलं च बिभर्ति सा । आख्याता रक्तचामुण्डा देवी योगेश्वरीति च ।।9।। अर्थ – वे अपनी चार भुजाओं में खड्ग, पानपात्र, मुसल और हल धारण करती हैं. ये ही रक्तचामुण्डा और योगेश्वरी देवी कहलाती हैं. अनया व्याप्तमखिलं जगत्स्थावरजंगमम् । इमां य: पूजयेद्भक्त्या स व्याप्नोति चराचरम् ।।10।। (भुक्त्वा भोगान् यथाकामं देवीसायुज्यमाप्नुयात्) अर्थ – इनके द्वारा सम्पूर्ण चराचर जगत व्याप्त है. जो इन रक्तदन्तिका देवी का भक्तिपूर्वक पूजन करता है, वह भी चराचर जगत में व्याप्त होता है. (वह यथेष्ट भोगों को भोगकर अन्त में देवी के साथ सायुज्य प्राप्त कर लेता है). अधीते य इमं नित्यं रक्तदन्त्या वपु:स्तवम् । तं सा परिचरेद्देवी पतिं प्रियमिवांगना ।।11।। अर्थ – जो प्रतिदिन रक्तदन्तिका देवी के शरीर का यह स्तवन करता है, उसकी वे देवी प्रेमपूर्वक संरक्षणरूप सेवा करती हैं – ठीक उसी तरह, जैसे पतिव्रता नारी अपने प्रियतम पति की परिचर्या करती हैं. शाकम्भरी नीलवर्णा नीलोत्पलविलोचना । गम्भीरनाभिस्त्रिवलीविभूषिततनूदरी ।।12।। अर्थ – शाकम्भरी देवी के शरीर की कान्ति नीले रँग की है. उनके नेत्र नीलकमल के समान हैं, नाभि नीची है तथा त्रिवली से विभूषित उदर (मध्यभाग) सूक्ष्म है. सुकर्कशसमोत्तुंगवृत्तपीनघनस्तनी । मुष्टिं शिलीमुखापूर्णं कमलं कमलालया ।।13।। पुष्पपल्लवमूलादिफलाढ्यं शाकसंचयम् । काम्यानन्तरसैर्युक्तं क्षुत्तृण्मृत्युभयापहम् ।।14।। कार्मुकं च स्फुरत्कान्ति बिभ्रती परमेश्वरी । शाकम्भरी शताक्षी सा सैव दुर्गा प्रकीर्तिता ।।15।। अर्थ – (13,14,15 ) उनके दोनों स्तन अत्यन्त कठोर, सब ओर से बराबर, ऊँचे, गोल, स्थूल तथा परस्पर सटे हुए हैं. वे परमेश्वरी कमल में निवास करने वाली हैं और हाथों में बाणों से भरी मुष्टि, कमल, शाकसमूह तथा प्रकाशमान धनुष धारण करती हैं. वह शाकसमूह अनन्त मनोवांछित रसों से युक्त तथा क्षुधा, तृषा और मृत्यु के भय को नष्ट करने वाला तथा फूल, पल्लव, मूल आदि एवं फलों से सम्पन्न है. वे ही शाकम्भरी, शताक्षी तथा दुर्गा कही गई हैं. विशोका दुष्टदमनी शमनी दुरितापदाम् । उमा गौरी सती चण्डी कालिका सा च पार्वती ।।16।। अर्थ – वे शोक से रहित, दुष्टों का दमन करने वाली तथा पाप और विपत्ति को शान्त करने वाली हैं. उमा, गौरी, सती, चण्डी, कालिका और पार्वती भी वे ही हैं. शाकम्भरीं स्तुवन् ध्यायंजपन् सम्पूजयन्नमन् । अक्षय्यमश्नुते शीघ्रमन्नपानामृतं फलम् ।।17।। अर्थ – जो मनुष्य शाकम्भरी देवी की स्तुति, ध्यान, जप, पूजा और वन्दन करता है, वह शीघ्र ही अन्न, पान एवं अमृतरूप अक्षय फल का भागी होता है. भीमापि नीलवर्णा सा दंष्ट्रादशनभासुरा । विशाललोचना नारी वृत्तपीनपयोधरा ।।18।। चन्द्रहासं च डमरुं शिर: पात्रं च बिभ्रती । एकवीरा कालरात्रि: सैवोक्ता कामदा स्तुता ।।19।। अर्थ – (18-19 ) भीमा देवी का वर्ण भी नील ही है. उनकी दाढ़ें और दाँत चमकते रहते हैं. उनके नेत्र बड़े-बड़े हैं, स्वरूप स्त्री का है, स्तन गोल-गोल और स्थूल हैं. वे अपने हाथों से चन्द्रहास नामक खड्ग, डमरू, मस्तक और पानपात्र धारण करती हैं. वे ही एकवीरा, कालरात्रि तथा कामदा कहलाती हैं और इन नामों से प्रशंसित होती हैं. तेजोमण्डलदुर्धर्षा भ्रामरी चित्रकान्तिभृत् । चित्रानुलेपना देवी चित्राभरणभूषिता ।।20।। अर्थ – भ्रामरी देवी की कान्ति विचित्र (अनेक रँग की) है. वे अपने तेजोमण्डल के कारण दुर्धर्ष दिखाई देती हैं. उनका अंगराग भी अनेक रँग का है तथा चित्र-विचित्र आभूषणों से विभूषित हैं. चित्रभ्रमरपाणि: सा महामारीति गीयते । इत्येता मूर्तयो देव्या या: ख्याता वसुधाधिप ।।21।। अर्थ – चित्रभ्रमरपाणि और महामारी आदि नामों से उनकी महिमा का गान किया जाता है. राजन् ! इस प्रकार जगन्माता चण्डिका देवी की ये मूर्त्तियाँ बतलाई गई हैं. जगन्मातुश्चण्डिकाया: कीर्तिता: कामधेनव: । इदं रहस्यं परमं न वाच्यं कस्यचित्त्वया ।।22।। अर्थ – जो कीर्तन करने पर कामधेनु के समान सम्पूर्ण कामनाओं को पूर्ण करती हैं. यह परम गोपनीय रहस्य है. इसे तुम्हें दूसरे किसी को नहीं बतलाना चाहिए. व्याख्यानं दिव्यमूर्तीनामभीष्टफलदायकम् । तस्मात् सर्वप्रयत्नेन देवीं जप निरन्तरम् ।।23।। अर्थ – दिव्य मूर्त्तियों का यह आख्यान मनोवांछित फल देने वाला है, इसलिए पूर्ण प्रयत्न करके तुम निरन्तर देवी के जप (आराधन) में लगे रहो. सप्तजन्मार्जितैर्घोरैर्ब्रह्महत्यासमैरपि । पाठमात्रेण मन्त्राणां मुच्यते सर्वकिल्बिषै: ।।24।। अर्थ – सप्तशती के मन्त्रों के पाठमात्र से मनुष्य सात जन्मों में उपार्जित ब्रह्महत्यासदृश घोर पातकों एवं समस्त कल्मषों से मुक्त हो जाता है. देव्या ध्यानं मया ख्यातं गुह्याद् गुह्यतरं महत् । तस्मात् सर्वप्रयत्नेन सर्वकामफलप्रदम् ।।25।। अर्थ – इसलिए मैंने पूर्ण प्रयत्न करके देवी के गोपनीय से भी अत्यन्त गोपनीय ध्यान का वर्णन किया है, जो सब प्रकार के मनोवांछित फलों को देने वाला है. (एतस्यास्त्वं प्रसादेन सर्वमान्यो भविष्यसि । सर्वरूपमयी देवी सर्वं देवीमयं जगत् । अतोsहं विश्वरूपां तां नमामि परमेश्वरीम् ।) अर्थ – (उनके प्रसाद से तुम सर्वमान्य हो जाओगे. देवी सर्वरूपमयी हैं तथा सम्पूर्ण जगत देवीमय है. अत: मैं उन विश्वरूपा परमेश्वरी को नमस्कार करता हूँ.) इति मूर्तिरहस्यं सम्पूर्णम् । (पाठ पूरा होने पर देवी से अपने अपराधों के लिए क्षमा प्रार्थना करें) Stay Connected What is your reaction? INTERESTING 0 KNOWLEDGEABLE 0 Awesome 0 Considerable 0 improvement 0 Astologer cum Vastu vid Harshraj SolankiJivansar.com is a website founded by Mr. Harshraj Solanki the main aim of the astrological website is to aware people about genuine astrological knowledge and avoid misconception regarding astrology and spirituality.By his genuine practical and Scientific knowledge of astrology,people gets benefit and appreciate his work very much as well as his website for analysing any Kundli very scientifically and gives powerful remedies. His predictions are very real deep observed and always try to give traditional scientific remedies which is based on Biz Mantra,Tantrik totka Pujas,Yoga Sadhana,Rudraksha and Gems therapy. Website Facebook