Shri Durga Saptashati - Chandi Pathaमाँ दुर्गा पुजा

Shri Durga Manas Puja~श्रीदुर्गामानस पूजा

|| श्रीदुर्गामानस पूजा ||

उद्यच्चन्दनकुंकुमारुणपयोधाराभिराप्लावितां 

नानानर्घ्यमणिप्रवालघटितां दत्तां गृहाणाम्बिके ।

आमृष्टां सुरसुन्दरीभिरभितो हस्ताम्बुजैर्भक्तितो

मात: सुन्दरि भक्तकल्पलतिके श्रीपादुकामादरात् ।।1।।

अर्थ – माता त्रिपुरसुन्दरि ! तुम भक्तजनों की मनोकामना पूर्ण करने वाली कल्पलता हो. माँ यह पादुका आदरपूर्वक तुम्हारे श्रीचरणों में समर्पित है, इसे ग्रहण करो. यह उत्तम चन्दन और कुंकम से मिली हुई लाल जल की धारा से धोई गई है. भाँति-भाँति की बहुमूल्य मणियों तथा मूँगों से इसका निर्माण हुआ है और बहुत-सी देवांगनाओं ने अपने करकमलों द्वारा भक्तिपूर्वक इसे सब ओर से धो-पोंछकर स्वच्छ बना दिया है. 

देवेन्द्रादिभिरर्चितं सुरगणैरादाय सिंहासनं 

चंचत्कांचनसंचयाभिरचितं चारुप्रभाभास्वरम् ।

एतच्चम्पककेतकीपरिमलं तैलं महानिर्मलं 

गन्धोद्वर्तनमादरेण तरुणीदत्तं गृहाणाम्बिके ।।2।।

अर्थ – माँ ! देवताओं ने तुम्हारे बैठने के लिए यह दिव्य सिंहासन लाकर रख दिया है, इस पर विराजो. यह वह सिंहासन है, जिसकी देवराज इन्द्र आदि भी पूजा करते हैं. अपनी कान्ति से दमकते हुए राशि-राशि सुवर्ण से इसका निर्माण किया गया है. यह अपनी मनोहर प्रभा से सदा प्रकाशमान रहता है. इसके सिवा, यह चम्पा और केतकी की सुगन्ध से पूर्ण अत्यन्त निर्मल तेल और सुगन्धयुक्त उबटन है, जिसे दिव्य युवतियाँ आदरपूर्वक तुम्हारी सेवा में प्रस्तुत कर रही हैं, कृपया इसे स्वीकार करो. 

पश्चाद्देवि गृहाण शम्भुगृहिणि श्रीसुन्दरि प्रायशो 

गन्धद्रव्यसमूहनिर्भरतरं धात्रीफलं निर्मलम् ।

तत्केशान् परिशोध्य कंकतिकया मन्दाकिनीस्त्रोतसि

स्नात्वा प्रोज्ज्वलगन्धकं भवतु हे श्रीसुन्दरि त्वन्मुदे ।।3।।

अर्थ – देवि ! इसके पश्चात यह विशुद्ध आँवले का फल ग्रहण करो़. शिवप्रिये ! त्रिपुरसुन्दरि ! इस आँवले में प्राय: जितने भी सुगन्धित पदार्थ हैं, वे सभी डाले गये हैं, इससे यह परम सुगन्धित हो गया है. अत: इसको लगाकर बालों को कंघी से झाड़ लो और गंगाजी की पवित्र धारा में नहाओ. इसके बाद यह दिव्य गन्ध सेवा में प्रस्तुत है, यह तुम्हारे आनन्द की वृद्धि करने वाला हो. 

सुराधिपतिकामिनीकरसरोजनालीधृतां 

सचन्दनसकुंकुमागुरुभरेण विभ्राजिताम् ।

महापरिमलोज्ज्वलां सरसशुद्धकस्तूरिकां 

गृहाण वरदायिनि त्रिपुरसुन्दरि श्रीप्रदे ।।4।।

अर्थ – सम्पत्ति प्रदान करने वाली वरदायिनी त्रिपुरसुन्दरि ! यह सरस शुद्ध कस्तूरी ग्रहण करो. इसे स्वयं देवराज इन्द्र की पत्नी महारानी शची अपने करकमलों में लेकर सेवा में खड़ी हैं. इसमें चन्दन, कुंकुम तथा अगुरुका मेल होने से और भी इसकी शोभा बढ़ गई है. इससे बहुत अधिक गन्ध निकलने के कारण यह बड़ी मनोहर प्रतीत होती है. 

गन्धर्वामरकिन्नरप्रियतमासंतानहस्ताम्बुज – 

प्रस्तारैर्ध्रियमाणमुत्तमतरं काश्मीरजापिंजरम् ।

मातर्भास्वरभानुमण्डललसत्कान्तिप्रदानोज्ज्वलं 

चैतन्निर्मलमातनोतु वसनं श्रीसुन्दरि त्वन्मुदम् ।।5।।

अर्थ – माँ श्रीसुन्दरि ! यह परम उत्तम निर्मल वस्त्र सेवा में समर्पित है, यह तुम्हारे हर्ष को बढ़ावे. माता ! इसे गन्धर्व, देवता तथा किन्नरों की प्रेयसी सुन्दरियाँ अपने फैलाए हुए करकमलों में धारण किये खड़ी हैं. यह केसर में रँगा हुआ पीताम्बर है. इससे परम प्रकाशमान सूर्यमण्डल की शोभामयी दिव्य कान्ति निकल रही है, जिसके कारण यह बहुत ही सुशोभित हो रहा है. 

स्वर्णाकल्पितकुण्दले श्रुतियुगे हस्ताम्बुजे मुद्रिका 

मध्ये सारसना नितम्बफलके मंजीरमड़्घ्रिद्वये ।

हारो वक्षसि कंकणौ क्वणरणत्कारौ करद्वन्द्वके 

विन्यस्तं मुकुटं शिरस्यनुदिनं दत्तोन्मदं स्तूयताम् ।।6।।

अर्थ – तुम्हारे दोनों कानों में सोने के बने हुए कुण्डल झिलमिलाते रहें, करकमल की एक अंगुली में अँगूठी शोभा पावे, कटिभाग में नितम्बों पर करधनी सुहाए, दोनों चरणों में मंजीर मुखरित होता रहे, वक्ष: – स्थल में हार सुशोभित हो और दोनों कलाइयों में कंकन खनखनाते रहें. तुम्हारे मस्तक पर रखा हुआ दिव्य मुकुट प्रतिदिन आनन्द प्रदान करे. ये सब आभूषण प्रशंसा योग्य हैं. 

ग्रीवायां धृतकान्तिकान्तपटलं ग्रैवेयकं सुन्दरं 

सिन्दूरं विलसल्ललाटफलके सौन्दर्यमुद्राधरम् ।

राजत्कज्जलमुज्ज्वलोत्पलदलश्रीमोचने लोचने 

तद्दिव्यौषधिनिर्मितं रचयतु श्रीशाम्भवि श्रीप्रदे ।।7।।

अर्थ – धन देने वाली शिवप्रिया पार्वती ! तुम गले में बहुत ही चमकीली सुन्दर हंसली पहन लो, ललाट के मध्य भाग में सौन्दर्य की मुद्रा (चिन्ह) धारण करने वाले सिन्दूर की बिंदी लगाओ तथा अत्यन्त सुन्दर पद्मपत्र की शोभा को तिरस्कृत करने वाले नेत्रों में यह काजल भी लगा लो, यह काजल दिव्य औषधियों से तैयार किया गया है. 

अमन्दतरमन्दरोन्मथितदुगग्ढसिन्धूद्भवं 

निशाकरकरोपमं त्रिपुरसुन्दरि श्रीप्रदे ।

गृहाण मुखमीक्षितुं मुकुरबिम्बमाविद्रुमै-

र्विनिर्मितमघच्छिदे रतिकराम्बुजस्थायिनम् ।।8।।

अर्थ – पापों का नाश करने वाली संपत्तिदायिनी त्रिपुरसुन्दरि ! अपने मुख की शोभा निहारने के लिए यह दर्पण ग्रहण करो. इसे साक्षात रति रानी अपने करकमलों में लेकर सेवा में उपस्थित हैं. इस दर्पण के चारों ओर मूँगे जड़े हैं. प्रचण्ड वेग से घूमने वाले मन्दराँचल की मथानी से जब क्षीरसागर मथा गया, उस समय यह दर्पण उसी से प्रकट हुआ था. यह चन्द्रमा की किरणों के समान उज्जवल है. 

कस्तूरीद्रवचन्दनागुरुसुधाधाराभिराप्लावितं 

चंचच्चम्पकपाटलादिसुरभिद्रव्यै: सुगन्धीकृतम् ।

देवस्त्रीगणमस्तकस्थितमहारत्नादिकुम्भव्रजै – 

रम्भ:शाम्भवि संभ्रमेण विमलं दत्तं गृहाणाम्बिके ।।9।।

अर्थ – भगवान शंकर की धर्मपत्नी पार्वतीदेवी ! देवांगनाओं के मस्तक पर रखे हुए बहुमूल्य रत्नमय कलशों द्वारा शीघ्रतापूर्वक दिया जाने वाला यह निर्मल जल ग्रहण करो. इसे चम्पा और गुलाल आदि सुगन्धित द्रव्यों से सुवासित किया गया है तथा यह कस्तूरी रस, चन्दन, अगरु और सुधा की धारा से आप्लावित है. 

कह्लारोत्पलनागकेसरसरोजाख्यावलीमालती – 

मल्लीकैरवकेतकादिकुसुमै रक्ताश्चमारादिभि: ।

पुष्पैर्माल्यभरेण वै सुरभिणा नानारसस्त्रोतसा 

ताम्राम्भोजनिवासिनीं भावतीं श्रीचण्डिकां पूजये ।।10।।

अर्थ – मैं कह्लार, उत्पल, नागकेसर, कमल, मालती, मल्लिका, कुमुद, केतकी और लाल कनेर आदि फूलों से, सुगन्धित पुष्पमालाओं से तथा नाना प्रकार के रसों की धारा से लाल कमल के भीतर निवास करने वाली श्रीचण्डिका देवी की पूजा करता हूँ. 

मांसीगुग्गुलचन्दनागुरुरज:कर्पूरशैलेयजै –

र्माध्वीकै: सह कुंकुमै: सुरचितै: सर्पिर्भिरामिश्रितै: ।

सौरभ्यस्थितिमन्दिरे मणिमये पात्रे भवेत् प्रीतये 

धूपोsयं सुरकामिनीविरचित: श्रीचण्डिके त्वन्मुदे ।।11।।

अर्थ – श्रीचण्डिका देवि ! देववधुओं के द्वारा तैयार किया हुआ यह दिव्य धूप तुम्हारी प्रसन्नता बढ़ाने वाला है. यह धूप रत्नमय पात्र में, जो सुगन्ध का निवास स्थान है, रखा हुआ है, यह तुम्हें संतोष प्रदान करे. इसमें जटामांसी, गुग्गुल, चन्दन, अगरु-चूर्ण, कपूर, शिलाजीत, मधु, कुंकुम तथा घी मिलाकर उत्तम रीति से बनाया गया है. 

घृतद्रवपरिस्फुरद्रुचिररत्नयष्टयान्वितो 

महातिमिरनाशन: सुरनितम्बिनीनिर्मित: ।

सुवर्णचषकस्थित: सघनसारवर्त्यान्वित –

स्तव त्रिपुरसुन्दरि स्फुरित देवि दीपो मुदे ।।12।।

अर्थ – देवि ! त्रिपुरसुन्दरि ! तुम्हारी प्रसन्नता के लिए यहाँ यह दीप प्रकाशित हो रहा है. यह घी से जलता है, इसकी दीयट (लकड़ी का आधार जिस पर दीया रखते हैं) में सुन्दर रत्न का डंडा लगा है, इसे देवांगनाओं ने बनाया है. यह दीपक सुवर्ण के पात्र में जलाया गया है. इसमें कपूर के साथ बत्ती रखी है. यह भारी से भारी अन्धकार का भी नाश करने वाला है. 

जाती सौरभनिर्भरं रुचिकरं रुचिकरं शाल्योदनं निर्मलं 

युक्तं हिंगुमरीचजीरसुरभिद्रव्यान्वितैर्व्यंजनै: ।

पक्वान्नेन सपायसेन मधुना दध्याज्यसम्मिश्रितं 

नैवेद्यं सुरकामिनीविरचितं श्रीचण्डिके त्वन्मुदे ।।13।।

अर्थ – श्रीचण्डिका देवि ! देववधुओं ने तुम्हारी प्रसन्नता के लिए यह दिव्य नैवेद्य तैयार किया है, इसमें अगहनी के चावल का स्वच्छ भात है, जो बहुत ही रुचिकर और चमेली की सुगन्ध से वासित है. साथ ही हींग, मिर्च और जीरा आदि सुगन्धित द्रव्यों से छौंक-बघारकर बनाए हुए नाना प्रकार के व्यंजन भी हैं, इसमें भाँति-भाँति के पकवान, खीर, मधु,दही और घी का भी मेल है. 

लवंगकलिकोज्ज्वलं बहुलनागवल्लीदलं 

सजातिफलकोमलं सघनसारपूगीफलम् ।

सुधामधुरिमाकुलं रुचिररत्नपात्रस्थितं 

गृहाण मुखपंकजे स्फुरितमम्ब ताम्बूलकम् ।।14।।

अर्थ – माँ ! सुन्दर रत्नमय पात्र में सजाकर रखा हुआ यह दिव्य ताम्बूल अपने मुख में ग्रहण करो. लवंग की कली चुभोकर इसके बीड़े लगाए गए हैं, अत: बहुत सुन्दर जान पड़ते हैं, इसमें बहुत से पान के पत्तों का उपयोग किया गया है. इन सब बीड़ों में कोमल जावित्री, कपूर और सुपारी पड़ी हैं. यह ताम्बूल सुधा के माधुर्य से परिपूर्ण है. 

शरत्प्रभवचन्द्रम:स्फुरितचन्द्रिकासुन्दरं 

गलत्सुरतरंगिणीललितमौक्तिकाडम्बरम् ।

गृहाण नवकांचनप्रभवदण्डखण्डोज्ज्वलं 

महात्रिपुरसुन्दरि प्रकटमातपत्रं महत् ।।15।।

अर्थ – महात्रिपुरसुन्दरि माता पार्वती ! तुम्हारे सामने यह विशाल एवं दिव्य छत्र प्रकट हुआ है, इसे ग्रहण करो. यह शरत-काल के चन्द्रमा की चटकीली चाँदनी के समान सुन्दर है, इसमें लगे हुए सुन्दर मोतियों की झालर ऎसी जान पड़ती है मानो देवनदी गंगा का स्त्रोत ऊपर से नीचे गिर रहा हो. यह छत्र सुवर्णमय दण्ड के कारण बहुत शोभा पा रहा है. 

मातस्त्वन्मुदमातनोतु सुभगस्त्रीभि: सदाsन्दोलितं 

शुभ्रं चामरमिन्दुकुन्दसदृशं प्रस्वेददु:खापहम् ।

सद्योsगस्त्यवसिष्ठनारदशुकव्यासादिवाल्मीकिभि: 

स्वे चित्ते क्रियमाण एव कुरुतां शर्माणि वेदध्वनि: ।।16।।

अर्थ – माँ ! सुन्दर स्त्रियों के हाथों से निरन्तर डुलाया जाने वाला यह श्वेत चँवर, जो चन्द्रमा और कुन्द के समान उज्जवल तथा पसीने के कष्ट को दूर करने वाला है, तुम्हारे हर्ष को बढ़ावे. इसके सिवा महर्षि अगस्त्य, वसिष्ठ, नारद, शुक, व्यास आदि तथा वाल्मीकि मुनि अपने-अपने चित्त में जो वेदमन्त्रों के उच्चारण का विचार करते हैं, उनकी वह मन:संकल्पित वेदध्वनि तुम्हारे आनन्द की वृद्धि करें. 

स्वर्गांगणे वेणुमृदंगशंखभेरीनिनादैरुपगीयमाना ।

कोलाहलैराकलिता तवास्तु विद्याधरीनृत्यकला सुखाय ।।17।।

अर्थ – स्वर्ग के आँगन में वेणु, मृदंग, शंख तथा भेरी की मधुर ध्वनि के साथ जो संगीत होता है तथा जिसमें अनेक प्रकार के कोलाहल का शब्द व्याप्त रहता है, वह विद्याधरी द्वारा प्रदर्शित नृत्य-कला तुम्हारे सुख की वृद्धि करे. 

देवि भक्तिरसभावितवृत्ते प्रीयतां यदि कुतोsपि लभ्यते ।

तत्र लौल्यमपि सत्फलमेकं जन्मकोटिभिरपीह न लभ्यम् ।।18।।

अर्थ – देवि ! तुम्हारे भक्ति रस से भावित इस पद्यमय स्तोत्र में यदि कहीं से कुछ भक्ति का लेश मिले तो उसी से प्रसन्न हो जाओ. माँ ! तुम्हारी भक्ति के लिए चित्त में जो आकुलता होती है, वही एकमात्र जीवन का फल है, वह कोटि-कोटि जन्म धारण करने पर भी इस संसार में तुम्हारी कृपा के बिना सुलभ नहीं होती. 

एतै: षोडशभि: पद्यैरुपचारोपकल्पितै: ।

य: परां देवतां स्तौति स तेषां फलमाप्नुयात् ।।19।।

अर्थ – इन उपचार कल्पित सोलह पद्यों से जो परा देवता भगवती त्रिपुरसुन्दरी का स्तवन करता है, वह उन उपचारों के समर्पण का फल प्राप्त करता है. 

What is your reaction?

INTERESTING
0
KNOWLEDGEABLE
0
Awesome
0
Considerable
0
improvement
0
Astologer cum Vastu vid Harshraj Solanki
Jivansar.com is a website founded by Mr. Harshraj Solanki the main aim of the astrological website is to aware people about genuine astrological knowledge and avoid misconception regarding astrology and spirituality.By his genuine practical and Scientific knowledge of astrology,people gets benefit and appreciate his work very much as well as his website for analysing any Kundli very scientifically and gives powerful remedies. His predictions are very real deep observed and always try to give traditional scientific remedies which is based on Biz Mantra,Tantrik totka Pujas,Yoga Sadhana,Rudraksha and Gems therapy.

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *